लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का X पर भावुक पोस्ट, अब दिया ये चौंकाने वाला बयान

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने परिवार से अलग होने और अपमानित किए जाने की बात कही।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया है। हाल ही में राजनीति और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान करने वाली रोहिणी ने अपने नए पोस्ट में दर्द भरा बयान दिया है।

रोहिणी आचार्य ने लिखा, “एक बेटी, एक बहन को जलील किया गया। मुझे मारने के लिए चप्पल उठाई गई, लेकिन मैंने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया। मजबूरी में मां-बाप को छोड़ आई, मुझे अनाथ बना दिया गया। मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया।” उन्होंने आगे लिखा, “आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी या बहन पैदा ना हो।”

रोहिणी आचार्य का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके समर्थक और यूजर्स इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button