बिहार में सीट बंटवारे पर हलचल तेज! CM नीतीश के घर अचानक पहुंचे लालू-तेजस्वी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मीडिया से वार्तालाप के दौरान उन्होंने बताया कि गठबंधन में सब सही है। आप लोग अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें।

बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यंमंत्री तेजस्वी यादव का अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आवास पहुंचना। यह मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि करीब डेढ़ महीने बाद लालू यादव पहली बार मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं। लम्बे समय बाद लालू के मुख्यमंत्री आवास पहुँचने पर कई कयास लगाए जा रहे हैं। 

सुबह-सुबह CM आवास पहुंचे लालू व तेजस्वी यादव

आज यानी शुक्रवार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर लालू यादव अपने पुत्र तेजस्वी यादव के साथ CM आवास पहुंचे। दोनों नेता करीब 15 मिनट तक सीएम हाउस में मौजूद थे। मुलाकात के बाद लालू और तेजस्वी मुस्कुराते हुए बाहर निकले। हालांकि लालू और नीतीश के बीच मुलाकात के दौरान क्या कुछ बातें हुई इसकी जानकारी तो नहीं दी गई। मगर अपने पिता और नीतीश के मुलाकात के पीछे का कारण खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बता दिया। मीडिया से वार्तालाप के दौरान उन्होंने कहा कि गठबंधन में सब सही है। आप लोग अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। मुख्यमंत्री से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोग सरकार में हैं। वह मुख्यमंत्री हैं और हम उपमुख्यमंत्री है। सरकार में काम को लेकर मुलाकात तो होती रहती है।

पूरे मामले को देखने के बाद राजनीतिक बुद्धिजीवियों का कहना है कि राजद सुप्रीमो की मुस्कुराहट बता रही है कि महागठबंधन में  “ऑल इज वेल” है। कहीं कोई नाराजगी अब नहीं रही। मगर कहीं न कहीं अमित शाह के नीतीश कुमार के वापसी वाले बयान के बाद  इस मीटिंग को आरजेडी की ओर से तल्खी कम करने के लिए उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button