
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया ट्वीट करते हुए इस्तीफे की बात कही है। तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया। सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा।
तेज प्रताप यादव के ट्वीट से ये बात साफ नहीं हो सकी है कि तेज प्रताप विधानसभा से इस्तीफा देंगे या पार्टी की सदस्यता से। उन्होंने अपने ट्वीट में लालू प्रसाद यादव, पार्टी, तेजस्वी, राबड़ी देवी, मीसा भारती और कांग्रेस के हरियाणा से विधायक चिरंजीव राव को टैग किया है और कहा कि मैंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया। सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया। जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा।