Land-for-Job Case: जमीन के बदले नौकरी केस में लालू परिवार को झटका, कोर्ट ने कहा- क्रिमिनल सिंडिकेट की तरह काम

कोर्ट ने कहा कि लालू यादव के खिलाफ सबूत है…इसलिए लालू यादव परिवार पर आरोप तय है. लालू परिवार ने साजिश की. क्रिमिनल सिंडिकेट की तरह काम किया.

Land-for-Job Case: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव और उनका परिवार अब बुरी तरह से फंसता हुआ नजर आ रहा है….क्योंकि राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोप तय किए कर दिए है….इसलिए जमीन के बदले नौकरी केस में लालू को झटका लगा है….

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और हेमा यादव पर आरोप तय किए हैं।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि लालू यादव के खिलाफ सबूत है…इसलिए लालू यादव परिवार पर आरोप तय है. लालू परिवार ने साजिश की. क्रिमिनल सिंडिकेट की तरह काम किया. इतना ही नहीं अधिकारों का दुरुपयोग किया गया है…

चलिए अब बता दें कि आखिर पूरा मामला क्या था.

क्या था पूरा मामला?

जांच एजेंसी ने कथित घोटाले के सिलसिले में लालू यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। आरोप है कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित इंडियन रेलवे के वेस्ट सेंट्रल जोन में ग्रुप-डी कैटेगरी में भर्तियां लालू यादव के रेल मंत्री रहते 2004 से 2009 के बीच की गईं।

Related Articles

Back to top button