सहारनपुर नकली देसी घी बनानें की फेक्ट्री पर देर रात छापा, 11.35 कुंतल नकली घी बरामद

जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन में देर रात एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह एवं मिर्जापुर पुलिस की मौजूदगी में अशोक शर्मा सहायक आयुक्त सहारनपुर मंडल..

जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन में देर रात एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह एवं मिर्जापुर पुलिस की मौजूदगी में अशोक शर्मा सहायक आयुक्त सहारनपुर मंडल की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मिर्जापुर क्षेत्र के गांव पाडली में बिलाल नाम के व्यक्ति के घर पर छापामार कार्रवाई करते हुए मौके पर बिना खाद्य लाइसेंस प्राप्त किए मिलावटी देशी घी ओर क्रीम को बड़ी मात्रा में बनाते हुए पकड़े ,मौके पर तैयार घी ,रिफाइंड युक्त क्रीम ,रिकनड मिल्क पाउडर, रिफाइंड,एक अन्य पाउडर युक्त पदार्थ, घी का ऐसेंस मौके पर बरामद किया हैं

बिलाल के द्वारा बड़ी मात्रा में नकली देसी घी तैयार करने का काम लंबे समय से किया रहा था बिलाल द्वारा नकली घी रिफाइंड ,मिल्क पाउडर, एक और पाउडर एवं एसेंस मिलाकर तैयार किया जा रहा था जो लोगों के लिए एक जहर है लोगों को जहर के रूप में बिलाल नकली देसी की खिलाने का काम कर रहा है

खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर कुल 09 सैंपल लिए हैं बड़ी मात्रा में 11.35 कुंतल मिलावटी क्रीम नष्ट की गयी है साथ ही थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर द्वारा एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।

रिपोर्ट- लियाकत पुंडीर

Related Articles

Back to top button