कानून व्यवस्था की बत्ती चोरों ने की गुल…..अयोध्या में लाइट चोरी के मामले पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी

चोर चोरी करे कोई नई बात नहीं, चोरी के मामले कई बार देखने को मिल जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला चोरी का अयोध्या में भी देखने को मिला है।

चोर चोरी करे कोई नई बात नहीं, चोरी के मामले कई बार देखने को मिल जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला चोरी का अयोध्या में भी देखने को मिला है। अब इसी मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी टिप्पणी की है। बता दें कि अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा की। अयोध्या में चोरों ने की क़ानून-व्यवस्था की बत्ती गुल। जनता तो पहले ही कर चुकी है। अब यहां पर सिर्फ बिन बिजली के खड़ा खंभा ही है। बीजेपी सरकार, मतलब अंधेर नगरी सब तरफ़ अंधकार। अयोध्या कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा। अयोध्या में हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में स्थित भक्ति पथ और राम पथ पर लगाए गए 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के 3,800 बैंबू और 36 प्रोजेक्टर लाइट कथित तौर पर चोरी हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। रामपथ पर 6,400 बांस की लाइटें और भक्ति पथ पर 96 प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गई थीं। 19 मार्च तक सभी लाइटें वहां थीं, लेकिन 9 मई को निरीक्षण के बाद पाया गया कि कुछ लाइटें गायब थीं।

क्या था पूरा मामला ?

दरअसल बात ये है कि 9 अगस्त को इस मामले को लेकर शिकायत हुई थी। ये शिकायत यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स की तरफ से शेखर वर्मा ने दर्ज कराई थी। शिकायत में था कि अब तक 3800 बांस की लाइटें और 36 प्रोजेक्टर लाइटें चोरों ने चुरा ली हैं। पुलिस का इस मामले पर कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button