कानून मंत्रालय ने 6 हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की, देखिए पूरी लिस्ट !

राजधानी दिल्ली से कानून मंत्रालय जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. कानून मंत्रालय ने छह उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है.

Desk : राजधानी दिल्ली से कानून मंत्रालय जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. कानून मंत्रालय ने छह उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है. ऐसे में ये छह हाईकोर्ट राजस्थान (Rajasthan), उड़ीसा (Orissa), इलाहाबाद (Allahabad), गुवाहाटी (Guwahati), उत्तराखंड (Uttarakhand) और मेघालय (Meghalaya) हैं.

बता दें कि इस संबध में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. उन्होनें पोस्ट कर लिखा है कि भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, भारत के राष्ट्रपति, भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के बाद, निम्नलिखित उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करते हैं.

ऐसे में न्यायमूर्ति मणिंद्र मोहन श्रीवास्तव (Manindra Mohan Srivastava) वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं. और कुमारी न्यायमूर्ति रितु बाहरी जो वर्तमान में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं. इसी तरह न्यायमूर्ति अरुण भंसाली जो वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश हैं उनको इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया.

अपडेट…

Related Articles

Back to top button