
मनोरंजन डेस्क- बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान को पिछले काफी वक्त से जान से मारने की धमकी मिल रही है. और एक बार फिर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से ही जुड़ा है.
इस बार सलमान खान को धमकी देने वाला गोल्डी बराड़ है कहा जा रहा है कि गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा-अमेरिका में कहीं छिपा है. जो लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़ा है और गोल्डी बराड़ का कहना है कि वो इस गैंग में अकेला नहीं है. बल्कि बहुत सारे लोग इस गैंग से जुड़े हुए है.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गोल्डी बराड़ ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि उसकी गैंग सलमान खान को मार देगी.’जब भी मौका मिलेगा.हम उसे जान से मार देंगे’.
गोल्डी बराड़ ने अपने बयान में कहा कि उसे लॉरेंस बिश्नोई ने बताया था कि सलमान खान ने माफी नहीं मांगी है. बाबा तभी दया दिखाएंगे जब उन्हें दया आएगी.
इससे पहले जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने भी कहा था कि सलमान खान को मारना ही उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा लक्ष्य है.
लॉरेंस बिश्नोई ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान ने हमारे समाज का अपमान किया है. दरअसल,ये मामला काले हिरण के शिकार से जुड़ा हुआ है. लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि समलान ने हिरण की हत्या की है.बिश्नोई समाज के लोगों में काल हिरण, विशेष महत्व रखता है. और हमारे समाज की आहत हुई भावनाओं का बदला लिया जाएगा.
इसीलिए लॉरेंस बिश्नोई के गैंग लोग सलमान खान को मारने में लगे हुए है.








