
दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुई घटना के बाद यूपी में भी प्रसाशन अलर्ट मोड में आ गया है। हाल ही में सीएम योगी इन इस मामले पर सख्त रुख अपनीते हुई ऐसे तमाम कोचिंग सेंटर्स पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया था। जिसको ध्यान में रखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मानक के विपरीत बेसमेंट के निर्माण व संचालन के खिलाफ कार्यवाही के लिए एक कमेटी गठित की है।
दरअसल, उपाध्यक्ष के आदेश पर प्रवर्तन दल ने शहर भर में ऐसे अवैध रूप से बेसमेंट के निर्माण व संचालन के खिलाफ कार्यवाई के लिए अभियान चलाया। जिसके तहत बेसमेंट में संचालित 107 प्रतिष्ठानों की जांच की गयी और मानक विपरीत बने करीब 20 प्रतिष्ठान सील किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भवनों में मानक के विपरीत बने बेसमेंट के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के लिए उपाध्यक्ष ने जोन वार अधिकारियों की टीम भी गठित की है, जो कि ऐसे प्रकरणों में लगातार कार्यवाही करती रहेगी।









