
प्रतापगढ़: पांचवे चरण के रण में अब सिर्फ एक दिन की देरी है और चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन भी है. जिसको लेकर लगातार राजनेता जनता के बीच पहुँच रहे है.
राजा भैया के गृह जनपद प्रतापगढ़ मे आज केंद्रीय गृहमंत्री ने जनसभा की जहा पर उन्होने कहा कि योगी जी ने कानून व्यवस्था बढ़िया की है, अतीक,मुख्तार,आजम खां आज जेल में हैं. हमे 300 पार का लक्ष्य आसानी से मिलेगा. सपा-बसपा परिवारवादी पार्टियां हैं पहले माफियाओं पर एक्शन सपने जैसा था. आज पूरी दुनिया अयोध्या को देख रही है.
बताते चलें कि प्रतापगढ़ में आने वाले 27 फरवरी को चुनाव है और इसके लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.









