
उत्तराखंड में विधानसभा में भर्तियों को लेकर लगातार सवाल उठ रहें हैं। इसी के साथ प्रदेश में UKSSSC मामलें में विपक्ष सरकार पर हमलावर है. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने विधानसभा में भर्ती घोटाले व कई अन्य मुद्दों पर प्रदेश की धामी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। .
पत्रकारों से बात करते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी उत्तराखंड भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही हैं। राज्य में कई घोटाले हुए हैं। हम कहते हैं कि इस घोटाले की जाँच HC के न्यायधीश की देखरेख में हो। विधानसभा मामले की जो भी रिपोर्ट पेश होगी। उस पर हमे भरोसा हैं। रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा।
आगे उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी महंगाई नहीं देखती हैं। गरीबों के घर चूल्हा जलना मुश्किल हो गया हैं। युवा बेरोजगार घूम रहा हैं। भर्तियों में घोटाला किया जा रहा है। अब जब तक युवाओं को इंसाफ नहीं मिलेगा। तब तक कांग्रेस विरोध करती रहेगी।
बता दें कि प्रदेश में इनदिनों यूकेएसएसएलसी पेपर लीक और विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्तियों को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर धामी सरकार पर विपक्ष हमलावर है, हालांकि प्रदेश सरकार का कहना है कि दोनों मामले की जांच की जा रही है। पेपर लीक मामले में अभी तक 31 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जिसमें 10 से अधिक सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। वहीं विधानसभा में हुई धांदली के लिए विपक्ष वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल का इस्तीफा मांग रहा है।