
रिपोर्टर- दिनेश पाण्डेय
डेस्क: उत्तराखंड में धामी सरकार अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं को जल्द दायित्व दे सकती है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दायित्व को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है। यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार अपने कार्यकर्ताओं नेताओं को दायित्व देगी, लेकिन पहले से कर्जे के बोझ तले दबी सरकार पर और भी ज्यादा कर्ज का बोझ बढ़ेगा और यह कर्ज का बोझ सरकार के ऊपर नहीं बल्कि आम जनता के ऊपर है।
उन्होने कहा कि लिहाजा सरकार को इस तरह के कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना चाहिए कि आखिर दायत्व बटवारे से आम जनता का भला होगा या सरकार का? यशपाल आर्य ने कहा कि वैसे ही उत्तराखंड की जनता महंगाई, बेरोजगारी तथा अन्य मामलों से त्रस्त है, ऐसे में दायित्वों का बंटवारा इस राज्य को और भी कर्ज की ओर धकेलेगा।









