मेरठ में शिक्षिका का घर में घुसा तेंदुआ, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

तेंदुआ शिक्षिका के घर की लॉबी में सुबह से बैठा हुआ है. पूरा परिवार घर के अंदर कैद है. कई घंटे बीत चुके है लेकिन अभी तक रेस्क्यू अभियान शुरू नही किया जा सका है.

मेरठ शहर के एक घर में तेंदुआ घुस गया है. आज सुबह जब घर के मालकिन किचिन में गयी तो उसने गेट के अंदर छलांग लगाते हुए तेंदुए को देखा. तेंदुआ फिलहाल घर की लॉबी में आराम फरमा रहा है और पूरा परिवार घर में कैद होकर रह गया है.

मेरठ के वेद इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षिका गीतिका शर्मा पल्लवपुरम् के क्यू पॉकेट में रहती है. आज सुबह जब घर के लोग जागे तो उनके लिए वह चाय बनाने के लिए किचिन में आयी. उन्होने अचानक गेट के पास लगी लोहे की जाली पर किसी के गिरते हुए धड़ाम से आवाज सुनी. घरवालों ने जब गेट खोलकर लॉबी की ओर भागने की कोशिश की तो वहां तेंदुआ बैठा था.

परिजनों की चीख निकल गयी और वह तेंदुए को देखकर उल्टे घर की ओर दौड़े. घर का दरवाजा उन्होने अंदर से बंद कर लिया और फिर पड़ौसियों को फोन करके बताया कि उनके घर की लॉबी में तेंदुआ बैठा है. पुलिस को भी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गली को बेरीकेट कर दिया है.

वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है. वह जाल से तेंदुए को शिकंजे में लेने का प्लान कर रहे है. अभी तक रेस्क्यू शुरू नही हो सका है. इस मामले में मेरठ के डीएफसो से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन उन्होने फोन नही उठाया. गीतिका शर्मा ने बताया कि बाहर क्या चल रहा है, उन्हें जानकारी नही है. वह और उनका पूरा परिवार भयभीत है और घर के अंदर कैद है.

इस दौरान आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये तो तेंदुए के कालोनी में चहलकदमी करते हुए वीडियो मिले है. गनीमत यह रही कि कालोनी की सड़क पर घूमते वक्त तेंदुआ का किसी से सामना नही हुआ. फिलहाल, पुलिस मौके पर मौजूद है और भीड़ को रोकने की कोशिश कर रही है.

Related Articles

Back to top button