Levana अग्निकांड : मालिक राहुल अग्रवाल की बड़ी लापरवाही आई सामनें, होटल में नहीं था इमरजेंसी एग्जिट

लेवना सुइट्स में आग लगने का मामलें में बड़ी लापरवाही सामनें निकल के आई है. ये लापरवाही होटल के मालिक राहुल अग्रवाल की सामनें आई है. होटल को मानको के विपरीत बनाया गया है. जिस कारण आज दो जानें चलीं गई. होटल में इमरजेंसी एग्जिट का इंतजाम नहीं था. दमकल विभाग ने नोटिस देकर खानापूर्ति की गई थी.

Desk: लेवना सुइट्स में आग लगने का मामलें में बड़ी लापरवाही सामनें निकल के आई है. ये लापरवाही होटल के मालिक राहुल अग्रवाल की सामनें आई है. होटल को मानको के विपरीत बनाया गया है. जिस कारण आज दो जानें चलीं गई. होटल में इमरजेंसी एग्जिट का इंतजाम नहीं था. दमकल विभाग ने नोटिस देकर खानापूर्ति की गई थी.

राहुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल मनमानी करते रहे है. लेवना सुइट्स बनाने में मानकों का कोई ध्यान नहीं रखा गया और मानकों के विपरीत इस होटल का निर्माण किया गया है. आग लगने के बाद एलडीए अब कागज तलाश रहा है. रामकुमार प्लाजा के पास भी राहुल का अवैध होटल है. एलडीए की मिलीभगत के कारण मानकों को ताक पर रखते हुए अस्पतालों और होटलों का निर्माण कर दिया गया. जिसके कारण जान की बाजी आम नागरिक लगाते हैं.

दरअसल समय रहते कार्रवाई होती तो होटल में आग नहीं लगती. राहुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल को एलडीए का संरक्षण प्राप्त है. राहुल और रोहित अग्रवाल की लापरवाही से इतनें बड़े होटल में आग लगी राहुल अग्रवाल की लापरवाही से 2 लोगों की जान से हाथ धोना पड़ा.आग किन कारणों से लगी है इसका पता अभी नहीं लगाया जा सका है. हालांकि राहुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल की बड़ी लापरवाही के कारण ये आग लगी है.

Related Articles

Back to top button