15 अगस्त पर आतिशी नहीं, इस नेता को मिली झंडा फहराने की जिम्मेदारी, एलजी ने नाम पर लगाई मोहर

कैबिनेट मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने बीते दिन सोमवार को तिहाड़ जेल में सीएम से मुलाकात की थी।

15 अगस्त को दिल्ली में कौन झंडा फहराएगा, इसके लिए दिल्ली सरकार और राज्यपाल के बीच घमासान पर बड़ी अपडेट आई है। दरअसल, सामान्य प्रशासन विभाग ने दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी को झंडा फहराने की अनुमति नहीं दी थी। वहीं अब राज्यपाल वीके सक्सेना ने आजादी के दिन झंडा फहराने के लिए इस नाम की मंजूरी दी है।

इस नेता के नाम को मिली मंजूरी

दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार में गृहमंत्री कैलाश गहलोत के नाम पर मोहर लगी है। स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले समारोह में अब कैलाश गहलोत तिरंगा झंडा फहराएंगे। आपको बता दें सीएम केजरीवाल द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग को मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए अनुमति मांगी गई थी, जिसको अस्वीकार कर दिया गया था।

गोपाल राय ने दिया था आदेश

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने बीते दिन सोमवार को तिहाड़ जेल में सीएम से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल के निर्देश पर सामान्य प्रशासनिक विभाग को पत्र लिखकर आतिशी को झंडा फहराने की अनुमति देने का आदेश दिया था। हालांकि GAD मुख्य सचिव ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि सीएम जेल में हैं। ऐसे में उनके पास कोई भी कानूनी मांग नहीं कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button