Ram Mandir: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का शेड्यूल..किसे मंदिर में मिलेगा प्रवेश..यहां देखें पूरा कार्यक्रम

आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में दर्शन का समय 23 जनवरी सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक रहेगा।

Ram Mandir: अयोध्या में आज यानी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अब सिर्फ कुछ घंटों को बचा है।  सोमवार (22 जनवरी) को राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त 84 सेकंड का है। शुभ मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से शुरू होकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा। आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में दर्शन का समय 23 जनवरी सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक रहेगा।

मंदिर में आरती सुबह 6.30 बजे होगी। इसे श्रृंगार या जागरण आरती कहा जाता है। इसके पश्चात दोपहर में भोग आरती और शाम 7.30 बजे संध्या आरती होगी। आरती में शामिल होने के लिए पास की जरूरत होगी।

22 जनवरी को पूजन कार्यक्रम

रामलला का प्राण प्रतिष्ठा आज होनी है। आज पूजन हवन पारायण, फिर देवप्रबोधनी, उसके बाद प्रतिष्ठापूर्वकृत्य, फिर देव प्राण प्रतिष्ठा, महापूजा, आरती, प्रासादोत्सर्ग, उत्तरांगकर्म, पूर्णाहुति, आचार्य को गोदान, कर्मेश्वरार्पणम, ब्राह्मणभोजन, प्रैषात्मक पुण्याहवाचन, ब्राह्मण दक्षिणा दानादि संकल्प, आशीर्वाद इसके बाद कार्यक्रम में समाप्ती होगी।

10 बजे से होगा मंगल ध्वनि का वादन

श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुबह 10 बजे से ‘मंगल ध्वनि’ का भव्य वादन होगा। इसके लिए 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र इस शुभ अवसर का साक्षी बनेंगे।  इस भव्य मंगल वादन के परिकल्पनाकार और संयोजक यतीन्द्र मिश्र हैं। जिसमें केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली का सहयोग रहेगा।

मंदिर परिसर में इन्हें मिलेगा प्रवेश

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रवेश करने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से जारी की गई प्रवेशिका होना आवश्यक है। आज के वल निमंत्रण पत्र प्राप्त अतिथियों को ही प्रवेश मिलेगा। प्रवेशिका पर अंकित QR Code के मिलान के पश्चात प्रवेश मिलेगा।

Related Articles

Back to top button