Hero की तरह क्रिकेट ग्राउंड पर David Warner ने हेलिकॉप्टर से किया एंट्री, फैंस देख हो जाएंगे फिदा

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर डेविड वॉर्नर ने हेलीकॉप्टर से ग्रेंड एंट्री ली. जिसको देख फैंस भी चौंक गए. वॉर्नर की धांसू एंट्री से पुरे क्रिकेट ग्राउंड में खलबली मच गई.

David Warner : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर डेविड वॉर्नर ने हेलीकॉप्टर से ग्रेंड एंट्री ली. जिसको देख फैंस भी चौंक गए. वॉर्नर की धांसू एंट्री से पुरे क्रिकेट ग्राउंड में खलबली मच गई. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बिग बैश लीग मैच में खेलने के लिए डेविड वॉर्नर ने ऐसी धांसू एंट्री ली. और ये मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच है. ऐसे में पिछले हफ्ते वॉर्नर ने इसी मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

बता दें कि स्टेडियम में एंट्री के बाद वॉर्नर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए है. इंटरनेट पर डेविड वॉर्नर के फैंस खुब वीडियो वायरल कर रहे है. ऐसे में वॉर्नर शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से एंट्री हैं. दरअसल ये बिग बैश लीग मैच के लिए सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. और इस मुकाबले से पहले वॉर्नर के भाई की शादी थी. जहां से वो सीधा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबले के लिए पहुंचे.

डेविड वॉर्नर अपने भाई के शादी के बाद मैच खेलने के लिए सीधे हेलिकॉप्टर से मैदान में आने का सहारा लिया. और वॉर्नर को मैदान पर हेलिकॉप्टर से आने वाला वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया के ज़रिए पोस्ट किया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि हेलिकॉप्टर मैदान पर काफी बेहतरीन तरीके से उतरता हुआ देखा जा रहा है. और फिर उसके बाद फिल्म की तरह दरवाज़ा खोला जाता है, उसके बाद हीरो की तरह डेविड वॉर्नर मैदान पर उतरते हैं. और इसके बाद वॉर्नर अपना बैग टांगकर सीधे ड्रेसिंग रूम की तरफ चले जाते हैं.

Related Articles

Back to top button