Ayodhya: वाइन शॉप को बंद कर दुकानदारों ने दर्ज कराया विरोध, जानें पूरा मामला

अयोध्या जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर अरवत स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान का है, जहाँ दुकान पर शराबी पहुंचे।

कहते हैं जब शराब का नशा और उसकी चाहत सिर चढ़ कर बोलता है तो रास्ते में कोई भी आए शराबियों को किसी की परवाह नहीं होती है। शराब के तलबगार किसी भी हद तक चले जाते है। ऐसा ही एक मामला अयोध्या जिले के महराजगंज थाना इलाके में एक घटना घटी है, जहाँ बिना पैसे के शराब न देने की बात तलबगारों को इतनी बुरी लगी कि उन्होंने जो कुछ किया उसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि जैसे आरोपियों ने कानून के खौफ को ही ताक पर रख दिया हो।

शराबियों ने सेल्समैन को जमकर पीटा

दरअसल, पूरा मामला अयोध्या जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर अरवत स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान का है, जहाँ दुकान पर शराबी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुकान के सेल्समैन से शराब मांगी और पैसा बाद में देने की बात कही। सेल्समैन ने उधार शराब देने से इन्कार कर दिया। ऐसे में उन शराबियों को गुस्सा आ गया। लिहाजा उन्होंने गंदी गालियां देते हुए काउंटर पर रखे सामानों को फेंककर सेल्समैन पर हमला शुरू कर दिया। इसी बीच बाहर खड़े दबंगों ने दरवाजा तोड़कर दुकान के भीतर घुस गए, जिसके बाद शराबियों के द्वारा सेल्समैन को जमकर पीटा गया। ऐसे में सेल्समैन के कपड़े फट गए और शरीर के कई हिस्सो से खून बहने लगा। वहीं इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो महराजगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अक्षय सिंह, भूपेंद्र सिंह, राहुल सिंह और गौरव समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसी मामले को लेकर शनिवार को जिले भर के वाइन शॉप को बंद कर इस घटना का विरोध दर्ज कराया जा रहा है।

वैधानिक कार्रवाई जारी

वहीं सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि थाना महराजगंज की अरवल बाजार में कुछ व्यक्तियों का शराब की लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। ऐसे में उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। लिहाजा उनकी तहरीर पर थाना महराजगंज में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button