पंजाब के किसानों का कर्ज माफ, ‘AAP’ ने बच्चों को फ्री शिक्षा, 25 लाख नौकरियां समेत किये 10 बड़े ऐलान…

नई दिल्ली. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत हुई है। पंजाब में प्रचंड जीत से गदगद आम आदमी पार्टी ने 10 बड़े ऐलान किये हैं। जिसमें 2500 रुपए हर महीने वृद्धा पेंशन, किसानों,खेत मजदूरों की कर्ज माफी और 300 यूनिट हर घर फ्री बिजली शामिल हैं।

नई दिल्ली. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत हुई है। पंजाब में प्रचंड जीत से गदगद आम आदमी पार्टी ने 10 बड़े ऐलान किये हैं। जिसमें 2500 रुपए हर महीने वृद्धा पेंशन, किसानों,खेत मजदूरों की कर्ज माफी और 300 यूनिट हर घर फ्री बिजली शामिल हैं।

पंजाब में आप पार्टी ने 10 बड़े ऐलान किये हैं। आप ने पंजाब में खेती के लिए 12 घण्टे मुफ्त बिजली, 2500 रुपए हर महीने बुढ़ापा पेंशन, कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई हॉटस्पॉट के साथ ही पुलिस के लिए 8 घंटे ड्यूटी सिस्टम का ऐलान किया है। इसके साथ ही किसानों, खेत मजदूरों की कर्ज माफी, पंजाब में 25 लाख नौकरियां निकालेंगे, पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी, हर घर में 300 यूनिट बिजली फ्री, कॉलेजो तक हर बच्चे को शिक्षा मुफ्त मिलेगी। हर स्कूल कॉलेज में सीसीटीवी लगाये जाएंगे।

बता दें, 10 मार्च को आए नतीजों में पंजाब की 117 विधानसभा सीट में से आम आदमी पार्टी को 92 सीटों पर जीत मिली है। वहीं गोवा में दो सीट पर संतोष करना पड़ा है। हालांकि, आम आदमी पार्टी को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

Related Articles

Back to top button