
महाकुंभ को लेकर इस समय प्रयागराज समेत कई शहरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। हालात ये है कि सड़कों पर पर आदमियों की भारी भीड़ और गाड़ियों का रेला लगा हुआ है। प्रयागराज के आसपास जितने भी जिले वहां तक पहुंचना असंभव है। गाड़ियों की लम्बी कतार और आदमियों की भारी भीड़ देखकर कोरोना का लॉकडाउन जैसी हालत हो गयी है।
उत्तर प्रदेश के कईं हाईवे का ये आलम है कि समझों सम्पूर्ण लॉकडाउन लग गया है। प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी राजमार्ग पूरी तरह से बंद है। सड़कों पर कई किलोमीटर का लम्बा जाम लगा हुआ है। कई हजार गाड़ियां और लाखों लोग जाम में फंसे हुए है। जिनकी प्रशासन को हाल खबर नहीं है। प्रशासन की नाकामी के चलते लोह सड़कों पर दिन रात काट रहे है।
अगर हम बात करें लखनऊ से आयोध्या वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की इस रोड पर लखनऊ से अयोध्या जाना असंभव है। अयोध्या में भारी श्रद्धालु के साथआम पब्लिक को अयोध्या जाने से रोका जा रहा है। जिसके चलते रास्ते में भीषण जाम लगा हुआ है। दर्जनों जगह बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।
प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी मार्ग बंद है। आठ जिलों को जोड़ने वाले सभी हाइवे फिलहाल बंद हैं। प्रयागराज आने वाले सभी हाइवे बंद हैं। फिलहाल गाड़ी या बस से प्रयागराज आना काफी मुश्किल हैं। मध्य प्रदेश बॉर्डर, फतेहपुर, कौशांबी, लखनऊ हाइवे, प्रतापगढ़, अयोध्या हाइवे, कानपुर GT रोड, वाराणसी हाईवे सब फिलहाल बंद पड़े हैं। माना जा रहा है कि लगातार बढ़ती भीड़ की वजह से सरकार और प्रशासन ने ये फैसला किया है। प्रशासन ने अभी तक स्थिति साफ नहीं की है, कि रास्तों पर लगे प्रतिबंधों को कब हटाया जाएगा।









