यूपी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर चिराग पासवान की पार्टी का बड़ा ऐलान, 100 सीटों पर लड़ने का किया दावा

पूर्वी यूपी के अध्यक्ष राजीव पासवान ने कहा कि 26 सितंबर को कौशांबी जिले के मूरतगंज में वंचित समाज सम्मेलन से पार्टी की तरफ से आगाज किया जाएगा।

NDA में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 लड़ने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी पार्टी के पूर्वी यूपी अध्यक्ष राजीव पासवान ने दी है। दरअसल, रविवार को प्रयागराज में संगठन की बैठक हुई। इस दौरान राजीव पासवान ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने की तैयारी में जुट गई है।

100 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजीव पासवान ने कहा कि 26 सितंबर को कौशांबी जिले के मूरतगंज में वंचित समाज सम्मेलन से पार्टी की तरफ से आगाज किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान चुनावी बिगुल फूंकेंगे। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2027 में लोक जनशक्ति पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उसके समर्थन के बगैर यूपी में किसी भी दल की सरकार नहीं बनेगी।

पार्टी ने बताए अपने आगामी कार्यक्रम

100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर जब सवाल पूछा गया तो राजीव पासवान ने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर NDA की सहयोगी है। प्रदेश के स्तर पर पार्टी का कोई गठबंधन नहीं हुआ है। अगर 100 सीटों पर गठबंधन नहीं हुआ तो पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। फिलहाल, उन्होंने साफ कह दिया गया कि NDA के अलावा पार्टी किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी। आपको बता दें राजीव पासवान ने बैठक में पार्टी की अन्य आयोजनों की बात की है। जिसमें उन्होंने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 20 अक्टूबर को गोरखपुर, 16 नवंबर को प्रतापगढ़, 04 दिसंबर को बलिया और 25 दिसंबर को प्रयागराज के झूंसी में वंचित समाज सम्मेलन आयोजित करेगी।

Related Articles

Back to top button