
Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 195 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। पहली लिस्ट में 34 कैबिनेट मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष का नाम है। बीजेपी ने 28 महिलाओं को भी मैदान में उतारा है। इसके अलावा कई पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी टिकट दिया है।
इन सीटों पर दिलचस्प होगा मुकाबला
बीजेपी द्वारा पहली जारी किए जाने के बाद कई सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। तिरुवनंतपुरम सीट से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर कांग्रेस के शशि थरूर को टक्कर देंगे। पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से चुनाव लड़ेंगे, यहां से शत्रु सिन्हा टीएमसी सांसद हैं। यूपी के आजमगढ़ सीट से दिनेश लाल निरहुआ एक बार फिर से मैदान में हैं। दिनेशलाल यहां से 2022 में हुए उपचुनाव में जीतकर सांसद बने थे। हालांकि 2019 में अखिलेश यादव से हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि बीजेपी ने पहली लिस्ट में यूपी की 51 सीट, पश्चिम बंगाल की 20, एमपी की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की सभी 11, दिल्ली की 5, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर की 2-2, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान और दमन दीव की 1-1 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं।









