
BJP Third Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने अपनी तीसरी लिस्ट गुरुवार को जारी कर दिया है। भाजपा के तीसरे लिस्ट में 9 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। ये सभी सीटें तमिलनाडु की हैं।
भजापा ने तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई को कोयंबटूर लोकसभा सीट से, तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाली तमिलिसाई सुंदरराजन को चेन्नई साउथ से, मध्य चेन्नई सीट से वीपी सेलवम, वेलोर से एसी षणमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन और पेराम्बलूर से टीआर पारिवेंदर को मैदान में उतार है।










