
कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिया है। लिस्ट में यूपी के 9 उम्मीदवार शामिल हैं। सहारनपुर से इमरान मसूद, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी से तनुज पुनिया देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव से सदल प्रसाद, वाराणसी से अजय राय, उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर कांग्रेस ने उतारा प्रत्याशी बनाया गया है।
यूपी के लोकसभा प्रत्याशियों का लिस्ट

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर कांग्रेस ने उतारा प्रत्याशी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 23, 2024
सहारनपुर से इमरान मसूद
कानपुर से आलोक मिश्रा
झांसी से प्रदीप जैन आदित्य
बाराबंकी से तनुज पुनिया
देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह
बांसगांव से सदन प्रसाद
वाराणसी से अजय राय
अमरोहा से दानिश अली #Congress #CongressList @INCIndia… pic.twitter.com/472FXBcCsz









