
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा सीटों के लिए 9 और टिकट घोषित कर दिए हैं। आजमगढ़ से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर और गोरखपुर से जावेद सिमनानी को टिकट दिया है। बस्ती से दया शंकर मिश्र, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद अयोध्या से सच्चिदानंद पांडे को प्रत्याशी बनाया गया है।
प्रत्याशियों की लिस्ट










