मोदी की गारंटी.. 2047 तक विकसित होगा देश, पीलीभीत में बोले CM YOGI

सीएम योगी ने चुनावी जनसभा में कहा कि सरकार ने प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए काम किया है

पीलीभीत में मंगलवार को सीएम योगी ने चुनावी जनसभा में कहा कि सरकार ने प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि पीएम का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित देशों की सूची में शामिल हो।

पीलीभीत में 19 अप्रैल को मतदान होना है। यहां 18 लाख 20 हजार मतदाता हैं, अपना सांसद चुनेंगे। इससे पहले यहां से वरूण गांधी और मेनका गांधी भाजपा सेे सांसद रह चुके हैं। लेकिन इस बार जितिन प्रसाद पार्टी के प्रत्याशी हैं, जिनके समर्थन में चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने विपक्ष के लिए तीखे शब्द प्रहार किए।

सीएम ने कहा कि सरकार ने गन्ना किसानों को समय से भुगतान दिलाया। योगी ने कहा कि गरीबों को निशुल्क आवास, राशन जैसी सुविधाएं अभी भी मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है जनता इस बार भी विकास के नाम पर वोट करेगी।

Related Articles

Back to top button