Lok Sabha Election 2024: दगा दे गईं 40 ईवीएम, घंटो रुका रहा मतदान 

मतदान शुरु होने से पहले मतदान केंद्रों पर 29 ईवीएम खराब हो गई थी। इसके बाद करीब 9 बजे तक 11 और ईवीएम खराब हो गईं, जिससे कुछ समय तक मतदान बाधित रहा।

Lok Sabha Election 2024: कानपुर और अकबरपुर लोकसभा में सुबह 9 बजे तक के मतदान में दगा दे गई 40 ईवीएम। मतदान शुरु होने से पहले मतदान केंद्रों पर 29 ईवीएम खराब हो गई थी। इसके बाद करीब 9 बजे तक 11 और ईवीएम खराब हो गईं, जिससे कुछ समय तक मतदान बाधित रहा।

कहां कितना खराब हुई ईवीएम मशीने

मिली जानकारी के अनुसार पनकी गंगागंज, बिठूर, कल्याणपुर में सबसे ज्यादा ईवीएम खराब हो गईं। विधानसभा वार देखा जाएं तो गोविंदनगर में 2 ईवीएम, आर्यनगर में 2 ईवीएम, किदवईनगर में 5 ईवीएम, कैंट में 2, बिठूर में 4, कल्याणपुर में 4, महाराजपुर में 11, घाटमपुर में 5, बिल्हौर में 5 वहीं 37 वीवीपैट खराब हो गईं। शिकायत के बाद ज़ोनल मजिस्ट्रेट ने सभी बूथों की खराब ईवीएम बदलवाई गई।

कन्नौज में ईवीएम खराब ढेढ़ घंटे प्रभावित रहा वोटिंग

कन्नौज स्थित एस एन ए जूनियर हाई स्कूल विद्यालय में बूथ संख्या 425 की ईवीएम मशीन मतदान शुरू होते ही खराब हो गई। लगभग डेढ़ घंटे मतदान प्रभावित रहा। आला अधिकारियों को सूचित कर दूसरी ईवीएम मशीन से चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई।

Related Articles

Back to top button