
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी के 14 सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने जनता से की अपील। कमल का बटन दबा करके अयोध्या के भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को विजय बनाएं। जिस प्रकार से भगवान श्री राम लला का मंदिर बना है ठीक उसी प्रकार काशी और मथुरा में भी मंदिर बन सके इसलिए करें भाजपा को वोट और कमल का फूल खिल सके।
राजू दास ने कहा कि, सभी राम भक्त सभी सनातनी सभी हिंदू जनमानस जिनके मन में भाव है कि भारत का उत्थान हो सनातन संस्कृति बची रहे। जिनके मन में भाव है कि अयोध्या में जिस प्रकार से 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद भव्य राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हुआ है। आगे आने वाले दिनों में बाबा विश्वनाथ के मंदिर का भी निर्माण हो और भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि में भी भव्य मंदिर बने।
इसलिए सभी मतदाता बंधुओ से निवेदन है कि अयोध्या में माननीय लल्लू सिंह को कमल का बटन दबाकर इस पांचवें चरण के चुनाव में मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए कमल का बटन दबाए। भगवान श्री राम के चरण में कमल का पुष्प चढ़ाकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करें।