Election 2024: मतदान शुरू होते ही वाराणसी, महाराजगंज के कई बूथों पर ईवीएम मशीन खराब

सिसवा बूथ संख्या 322, लक्ष्मी नगर 29, माधवनगर 33, बाली 211 ईवीएम खराब पनियरा के महुअवा शुक्ल में बूथ नंबर 137 की मशीन खराब सदर में 439,440,441 भी खराब पर ईवीएम मशीन खराब है।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में यूपी के 13 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच महाराजगंज और वाराणसी के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की सूचना सामने आ रही है। वाराणसी के जीजीआईसी स्थित बूथ पर ईवीएम मशीन खराब हो गया था। इंजिनियर ठीक करने में जुटे हैं।

महराजगंज जिले के कई बूथ पर ईवीएम खराब होने की भी सूचना सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार सिसवा बूथ संख्या 322, लक्ष्मी नगर 29, माधवनगर 33, बाली 211 ईवीएम खराब पनियरा के महुअवा शुक्ल में बूथ नंबर 137 की मशीन खराब सदर में 439,440,441 भी खराब पर ईवीएम मशीन खराब है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी मशीन ठीक करने में जुटे हैं।

मऊ के घोसी लोकसभा सीट पर  संत विनोबा भावे इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद सिपाह में बूथ 21 पर भी ईवीएम मशीन खराब है। इसके अलावा देवरिया में भी कई जगहों पर ईवीएम मशीन और वीवीपैट खराब होने की सूचना आ रही है। घोसी लोकसभा सीट पर बूथ संख्या 199, 159, 188, 53, 291, 347,  401 और 188 पर ईवीएम मशीन खराब है।

Related Articles

Back to top button