देवरिया में BJP, गठबंधन आमने-सामने, देखें लोकसभा सीट का जातीय व राजनीतिक प्रोफाइल

देवरिया जनपद कभी गन्ना की खेती के लिए जाना जाता था यहाँ 14 चीनी मिले हुआ करती थी। उस समय देवरिया और कुशीनगर एक ही जिला हुआ करता था।

Dearia Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव चौथे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। पांचवे चरण को लेकर घमासान जारी है। सभी पार्टियां वोटरों को साधने में जुटी हैं। इस लेख में देवरिया लोकसभा सीट के राजनीतिक और जातीय समीकरण के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

देवरिया लोकसभा प्रोफ़ाइल

देवरिया जिला सन 1990 के पहले सोशलिस्टो और और कांग्रेसियों का गढ़ रहा है।1990 के बाद कांग्रेस का इस जिले से लगभग सफाया हो गया और अधिकांश विधानसभा सीटों और लोकसभा सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी ही आमने-सामने रही है।

 देवरिया लोकसभा सीट के अंतर्गत पांच विधानसभा सीटें है (देवरिया सदर,रामपुर कारखाना ,पथरदेवा ,फाजिल नगर ,तमकुहीराज ) जिसमे से दो विधानसभा तमकुहीराज ( 331)और फाजिलनगर (332) कुशीनगर जनपद में आते हैं ।

देवरिया लोकसभा का राजनीतिक प्रोफाइल

वर्ष 2019 लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से रमापति राम त्रिपाठी 580644 मत पाकर विजयी हुए  वही बसपा से विनोद कुमार जायसवाल 330713 मत पाकर दूसरे स्थान पर, तीसरे स्थान पर कांग्रेस से नियाज अहमद 51056 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

वर्ष 2014 के लोकसभा में भाजपा से कलराज मिश्रा ने 496500 मत पाकर जीते थे। दूसरे स्थान पर बसपा के नियाज़ अहमद रहे 231114 मत मिला। सपा से बालेश्वर तीसरे और कांग्रेस से सभा कुंवर को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। 

वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में देवरिया संसदीय क्षेत्र से बसपा के गोरख प्रसाद जायसवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी को (178110 मत )  हरा- 219889 मत पाकर विजय हासिल की। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह इस चुनाव में 151389  मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर यादव 91488 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे जो 2014 के चुनाव में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाये गए थे।

वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में  देवरिया संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से मोहन सिंह ने  237664 मत पाकर जीत हासिल की। भाजपा के श्रीप्रकाश मणि 185438  मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे, बसपा से देवी प्रसाद 132497 मत पाकर तीसरे स्थाने पर रहे जबकि कांग्रेस से रामाशीष राय 105188 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे

वर्ष 1999 के लोकसभा चुनाव में देवरिया  लोकसभा क्षेत्र से  भाजपा के श्रीप्रकाश मणि 251814 पाकर विजयी हुए,
सपा से मोहन सिंह 209673 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे,
बसपा से राजेश कुमार सिंह 135019 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे
कांग्रेस से चंद्रभूषण पाण्डेय 69343 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे

मुख्य समस्या

देवरिया जनपद कभी गन्ना की खेती के लिए जाना जाता था यहाँ 14 चीनी मिले हुआ करती थी। उस समय देवरिया और कुशीनगर एक ही जिला हुआ करता था। लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते चीनी मिलों पर किसानों के गन्ने का बकाया करोड़ो का भुगतान न होने से यहाँ किसानों का गन्ने की खेती से मोह भंग होता गया और वर्तमान में देवरिया जिले में एक मात्र चीनी मिल ही चालू  है इस जिले को कभी चीनी का कटोरा भी कहा जाता था

किसानो का बकाया गन्ने का भुगतान भी यहाँ की मुख्य समस्या रहती है।दूसरी सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है ,किसी भी प्रकार का औद्यौगिक ढांचा और औद्यौगिक प्रतिष्ठानो के न होने के चलते इस जनपद के बेरोजगारों के लिए रोजगार मिलना मुश्किल है लोकसभा से चुनकर जाने वाले जनप्रतिनिधि भी इस समस्या के प्रति उदासीन रहे

मुख्य चुनावी मुद्दे

1 -चीनी मिल चालू करना
2 -कृषि विश्वविद्यालय शुरू करने की मांग जोरों पर है
3 -महंगाई ने आमजन मानस से लेकर मध्यमवर्गीय सबकी कमर तोड़ कर रख दी है सरकार ने महंगाई रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाएं हैं।
4- भ्रष्टाचार का मुद्दा भी इस चुनाव का मुख्य मुद्दा होगा। खराब सड़कें,रसोई गैस और डीजल पेट्रोल के बढे दाम भी प्रभावी मुद्दे होंगे
5-पुरानी पेंशन मुद्दा भी रहेगा
6-बाहरी प्रत्याशी भी मुद्दा
7-बेरोजगारी,अग्निवीर योजना,पलायन को मजबूर
8- देवरिया में बाईपास की मांग बहुत दिनों से हो रही है क्योकि स्टेट हाईवे जो शहर से होकर गुजरती है ट्रैफिक की जबरदस्त समस्या बनी रहती है 2017 में नितिन गडकरी द्वारा 17 किलोमीटर का शिलान्यास हुआ लेकिन बना नहीं । यहाँ के  मतदाताओं का मानना है कि गन्ना किसानों द्वारा चीनी मिल चालू करने और कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना करने का मुद्दा लोकसभा चुनाव का मुख्य मुद्दा बनेगा।

देवरिया लोकसभा सीट एक नजर में

देवरिया लोकसभा में कुल मतदाता-1729583
जिसमे- 954367 पुरुष मतदाता ,
796570 महिला मतदाता तथा 96 थर्ड जेंडर है

देवरिया सदर विधानसभा मे मतदाताओं की संख्या—325102
पथरदेवा विधानसभा मे मतदाताओ की संख्या–316389
रामपुर कारखाना विधानसभा मे मतदाताओं की संख्या–329154
तमकुहीराज विधानसभा मे मतदाताओ की संख्या–375610
फाजिलनगर विधानसभा मे मतदाताओं की संख्या–383328

देवरिया लोकसभा क्षेत्र मे कुल पांच विधानसभा मे जनसंख्या–2818561

देवरिया सदर विधानसभा मे जनसंख्या–511421

पथरदेवा विधान

सभा मे जनसंख्या–499402
रामपुर कारखाना विधानसभा मे जनसंख्या–517121
तमकुहीराज विधानसभा मे जनसंख्या–658789
फाजिलनगर विधानसभा मे जनसंख्या–631828

देवरिया  लोकसभा क्षेत्र में जातिगत समीकरण

पिछड़ी जाति-52 %,
मुस्लिम- 14 %,
सामान्य- 19%
अनुसूचित-15  %)

आपको बता दें की 2014 से अब तक देखा जाये तो देवरिया लोकसभा क्षेत्र में एक बड़ा काम हुआ है। स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में देवरिया सदर में महृषि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज की स्थापना जो भाजपा के सांसद रहे कलराज मिश्रा की देन है जिसे भाजपा के नेता व् सांसद अपने भाषणों में गिनाने का काम करते रहते है

देवरिया लोकसभा प्रोफ़ाइल

देवरिया जिला सन 1990 के पहले सोशलिस्टो और और कांग्रेसियों का गढ़ रहा है।1990 के बाद कांग्रेस का इस जिले से लगभग सफाया हो गया और अधिकांश विधानसभा सीटों और लोकसभा सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी ही आमने-सामने रही है।

 देवरिया लोकसभा सीट के अंतर्गत पांच विधानसभा सीटें है (देवरिया सदर,रामपुर कारखाना ,पथरदेवा ,फाजिल नगर ,तमकुहीराज ) जिसमे से दो विधानसभा तमकुहीराज ( 331)और फाजिलनगर (332) कुशीनगर जनपद में आते हैं ।

Related Articles

Back to top button