
तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए AIADMK ने अपने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। बुधवार यानी 20 मार्च को AIADMK महासचिव ई. पलानीस्वामी ने इस मामले पर जानकारी दिया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि, “गठबंधन में तेनकासी निर्वाचन क्षेत्र से डीएमडीएमके को पांच सीटों पर, एसडीपीआई को एक सीट पर और पुथिया तमिलगम को एक सीट दी गई है।
DMK ने जो पहली सूचि जारी की है उसके तहत उत्तरी चेन्नई से कलानिधि वीरास्वामी, दक्षिणी चेन्नई से थमिझाची थंगापांडियन, मध्य चेन्नई से दयानिधि मारन, श्रीपेरुम्बुदुर से टीआर बालू, तिरुवनमलाई से अन्नादुरई, नीलगिरी से ए. राजा और थूथुकुडी लोकसभा सीट से कनिमोझी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
बता दें, DMK ने सीएम एमके स्टालिन, डीएमके सांसद कनिमोझी और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र भी जारी किया है।
इस दौरान तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने कहा कि, “DMK चुनाव से पहले जो अपने घोषणापत्र में कहती है, वही करती हैं, हमारे नेताओं से हमें यही सिखने को मिला है। जैसा कि डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा, हमने पूरे राज्य से विभिन्न लोगों की बातें सुनीं है। ऐसे में यह घोषणापत्र न केवल DMK का है बल्कि पूरे तमिलनाडु की जनता का घोषणापत्र है। जब भाजपा 2014 में सत्ता में आई तो उन्होंने भारत को बर्बाद कर दिया। उन्होंने अपना कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया। अब हमने INDIA गठबंधन बनाया है और हम 2024 में अपनी सरकार बनाएंगे। अपने घोषणापत्र में हमने राज्य के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की है और हर जिले के लिए योजनाएं भी दी हैं।”