
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती रुझान आने लगे हैं। यूपी के सभी 80 लोकसभा सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रहा है। यूपी में एनडीए 37 सीटों पर आगे चल रही है वहीं इंडिया गठबंधन 43 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं देश की बात करें तो एनडीए 284, इंडिया गठबंधन 222 और अन्य 26 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 194 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 76 सीट पर आगे चल रही है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मतगणना केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारी सारी टीम यहां बैठी हुई हैं और सभी निगरानी कर रहे हैं..सभी जगह जो मतगणना करा रहे हैं उन्हें कहा गया है कि पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना।









