
Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। लखिमपुर खीरी में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी पीछे चल रहे हैं। वहीं, लखनऊ को मोहनलालगंज सीट से मंत्री कौशल किशोर भी पीछे चल रहे हैं। सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी भी पीछे चल रही हैं।
चुनाव आयोग के तााजा आंकड़ों के अनुसार बस्ती से बीजेपी के हरीश द्विवेदी पीछे चल रहे हैं। कौशांबी के बीजेपी के विनोद सोनकर पीछे चल रहे हैं। मऊ से सपा के राजीव राय आगे चल रहे हैं। इटावा से सपा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे आगे चल रहे हैं। वहीं, मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल 28619 वोटों से आगे चल रहे हैं।
इलाहाबाद से कांग्रेस के उज्ज्वल रमण आगे चल रहे हैं। जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा, कृपाशंकर से काफी पीछे चल रहे हैं। मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के हरेंद्र मलिक आगे चल रहे हैं।








