
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है। लखनऊ रमाबाई अंबेडकर मैदान में हो रहे मतगणना स्थल पर मारपीट की खबर सामने आ रही है। जहां भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी समर्थक आपस में भिड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान एक युवक की सिर फूट गया।
बीजेपी और सपा कार्यकर्ताओं में कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। घटना में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता का सिर फट गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों शांत कराया। वोटों का मार्जिन कम होने के चलते और लगातार आ रहे रुझान को लेकर मारपीट होने की बात सामने आ रही है।









