
LokSabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के रण का परिणाम आज आ रहा है.यूपी के परिणाम ने चुनावी तस्वीर को ही बदल के रख दिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक बस्ती लोकसभा सीट पर आजादी के बाद पहली बार बस्ती लोकसभा सीट पर सपा का परचम लहरा है.
सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी ने बीजेपी को इकतरफा शिकस्त दी है. पहले राउंड से ही सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी ने बढ़त बनाई थी.राम प्रसाद चौधरी ने बीजेपी को 100958 वोटो से हराया.इंडिया गठबंधन को 524756, बीजेपी को 423798 और बीएसपी को 120964 वोट मिले.
जीत के बाद सपा खेमे में उल्लास का माहौल है वहीं बीजेपी खेमे को निराशा मिली है.









