
LokSabha Election Result: पूरे देश में लोकसभा चुनाव के परिणाम पर हर किसी की निगाहे बनी हुई है.देश के कई इलाकों में दिलचस्प रुझान देखने को मिल रहे है.
कई जगहों पर प्रत्याशी आगे चल रहे है. बीजेपी ने कई जगहों पर बढ़त बना रखी है. वहीं इंडिया अलायंस पूरी टक्कर देने की कोशिश में लगा हुआ है.
पश्चिम बंगाल-
TMC पाँच पर आगे चल रही है,भाजपा दो पर आगे चल रही है
उत्तर प्रदेश-
बाराबंकी से कांग्रेस के तनुज पुनिया आगे चल रहे हैं
आंध्र प्रदेश-
भाजपा प्लस 17 पर आगे , YSR 6 पर आगे चल रही हैं
मध्य प्रदेश-
भाजपा MP की सभी सीटों पर आगे चल रही है
कर्नाटक-
BJP प्लस 20 पर आगे चल रही है,कांग्रेस आठ पर आगे चल रही है
केरल-
केरल में कांग्रेस 13 पर आगे चल रही है,BJP – 01








