अनुराग ठाकुर को हमीरपुर सीट…खट्टर को करनाल से बनाया गया प्रत्याशी, BJP की दूसरी लिस्ट में 72 नाम

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को हिमांचल की हमीरपुर लोकसभा सीट से, धारवाड़ से प्रहलाद जोशी, नागपुर से नितिन गडकरी, करनाल से मनोहर लाल खट्टर को उम्मीदवार बनाया गया है।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें दिल्ली की सात सीटों में से दो सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को हिमांचल की हमीरपुर लोकसभा सीट से, धारवाड़ से प्रहलाद जोशी, नागपुर से नितिन गडकरी, करनाल से मनोहर लाल खट्टर को उम्मीदवार बनाया गया है।

मध्य प्रदेश के पांच सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान हो गया है। बालाघाट से भारती पारधी, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर और छिंदवाड़ा से शंकर लालवानी को प्रत्याशी बनाया है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने जारी किया दूसरी लिस्ट, देखें किसको कहां से मिला टिकट

दूसरे लिस्ट में उत्तर प्रदेश की होल्ड सीटों पर अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है। पहली सूची में 195 प्रत्याशियों का नाम घोषित किया गया था। जबकि दूसरी लिस्ट में सिर्फ 72 उम्मीदवारों के नाम है।

Related Articles

Back to top button