
लखनऊ- समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में अपनी पकड़ को मजबूत करने में जुट गई है. समाजवादी पार्टी का लगातार नारा रहा है कि 80 हराओ- बीजेपी हटाओ…यूपी की 80 सीटों को लेकर समाजवादी पार्टी अपनी प्लानिंग पर काम कर रही है.
लखनऊ – समाजवादी पार्टी की 30 सीटों पर विशेष नज़र
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 9, 2024
➡30 सीटों पर फतह के लिए मेगा प्लान बना रही सपा
➡30 सीटों में 17 आरक्षित, 13 मुस्लिम बाहुल्य सीट
➡पिछले चुनाव में कम अंतर पर हार वाली सीटों पर नज़र
➡अखिलेश यादव की कोर कमेटी से इस विषय पर बैठक
➡सीटों पर पुराने और अनुभवी नेताओं… pic.twitter.com/tLsSxtjGQU
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की 30 सीटों पर विशेष नज़र है. सपा 30 सीटों पर फतह के लिए मेगा प्लान सपा बना रही है.30 सीटों में 17 आरक्षित, 13 मुस्लिम बाहुल्य सीट है.पिछले चुनाव में कम अंतर पर हार वाली सीटों पर नज़र है.
अखिलेश यादव की कोर कमेटी से इस विषय पर बैठक ध्यान दिया जा रहा है.सीटों पर पुराने और अनुभवी नेताओं को लगाया जाएगा.सपा के अनुभवी नेता मौके पर रहकर वहीं कैंप करेंगे.









