लखनऊ- लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और विपक्षी दलों ने अपनी चुनावी प्लानिंग को रुपरेखा दे दिया है. मिशन-24 में जनता के मन में अपनी जगह बनाने के लिए सभी पार्टियां अपने फॉर्मूले के तहत काम कर रही है. जहां बीजेपी दलित सम्मेलन के जरिए सीटों का आकंलन करने में लगी हैं. वहीं यूपी में समाजवादी पार्टी पहले अपने YM फॉर्मूले पर काम कर रही थी. तो अब वही समाजवादी पार्टी अपने PDA फॉर्मूले के ट्रैक पर चलते हुए पिछड़े वर्ग, दलित और अल्पसंख्यक वोटर्स को साधने में जुट गई है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 29, 2023
सपा PDA का पिछड़ा-दलित अल्पसंख्यक-मुस्लिम यात्रा
कल पीडीए साइकिल यात्रा निकाली जाएगी
अखिलेश यादव साइकिल यात्रा में होंगे शामिल
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जनेश्वर पार्क तक यात्रा.#Lucknow @samajwadiparty pic.twitter.com/RLyg8BRKus
इसी के तहत ताजा जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक PDA साइकिल यात्रा में सम्मिलित होंगे.इसी से जुड़ा एक्स पर एक पोस्ट भी सपा ने किया है.
आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी को हराने के लिए सपा ने खास योजना तैयार की है.मिशन 24 में सत्ता की कमान पाने के लिए यूपी की सीटों काफी अहम मायनें रखतीं है.इसलिए ‘अस्सी हराओ, भाजपा हटाओ’ का नारा देने के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ अपनी इस रणनीति का खुलासा किया है. अखिलेश ने बताया कि देश के सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में PDA के जरिए को एनडीए को धूल चटा देंगे.