
लोकपाल के नए अध्यक्ष के रूप में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए एम खानविलकर को नियुक्त किया गया है। मिली खबर के अनुसार खानविलकर लोकपाल के दूसरे अध्यक्ष होंगे, जिन्हें ‘भारत का लोकपाल’ कहा जाता है। वहीं, इससे पूर्व में लोकपाल अध्यक्ष के रूप में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष नियुक्त थे, जिनका कार्यकाल मार्च 2019 से होकर मई 2022 तक चला था।
वहीं, जस्टिस संजय यादव और जस्टिस रितु राज अवस्थी सदस्य बनाए गए हैं। इन सदस्यों में सीबीडीटी के पूर्व चेयरमैन और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा भी नाम जोड़ा गया है। ये दोनों न्यायधीश इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यरत रह चुके हैं।









