
LokSabha Election Result: लोकसभा चुनाव के महासंग्राम का महामुकाबला खत्म हो चुका है. अब आज के दिन का लोगों को काफी दिनों से इंतजार था. वो खत्म होने वाला है. आज लोकसभा के महापर्व के महापरिणाम आने शुरु हो गए है.पोस्टल बैलेट से गिनती चल रही है.उसके बाद से ईवीएम के जरिए वोटों की गिनती चलेगी.
वहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से BJP की कंगना रनौत पीछे चल रही है.पोस्टल बैलेट की गिनती में कंगना पीछे चल रही है.








