मेरठ के डायमंड कारोबारी से सहारनपुर में 3.5 करोड़ की लूट, सिर्फ 4 घंटे में हो गया खुलासा

मेरठ के डायमंड कारोबारी के स्टाफ से सहारनपुर के नांगल इलाके में आधी रात के वक्त साढ़े 3 करोड़ की डायमंड ज्वैलरी लूटी गयी. वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाश पल्सर बाइक पर आये थे. बदमाशों ने ड्राइवर और कारोबारी के स्टाफ के सिर में प्रहार कर माल लूटा और फरार हो गये.

पुलिस को करीब 12 बजे इस वारदात की सूचना डायल-112 पर मिली थी. सूचना से एक्टिव हुई पुलिस मौके पर पहुंची और जिले की सीमाऐं सील करने का संदेश जारी किया गया. मगर तब तक बदमाश जिले की सीमा से बाहर निकल चुके थे. पुलिस ने घायलों को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया और मामले की जानकारी करना शुरू की.

कार ड्राइवर तरूण सैनी और कारोबारी के सेल्स स्टाफ सत्यम शर्मा ने बताया कि नांगल क्रासिंग से आगे चार बदमाशों ने कार रूरवाकर वारदात को अंजाम दिया और कार का शीशा फोड़ दिया. इतना ही नही, दोनो के ऊपर बदमाशों ने जानलेवा हमला करते हुए उनके सिर में चोटें मारी और माल लूटकर फरार हो गये.

सर्विलांस सेल को ऐक्टिव किया गया तो बदमाशों की लोकेशन मेरठ की ओर मिली. दोनो कर्मचारियों से जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो बेहद हैरजअंगेज खुलासा हुआ. पुलिस ने पुख्ता सुराग के आधार पर मेरठ में कई जगह दबिशें दी और लूटा गया माल बरामद कर लिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

लूट की वारदात को अंजाम देने वाला मेरठ का डिम्पी और उसके दो साथी थे. पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाश कारोबारी के कार ड्राइवर तरूण सैनी और सेल्स स्टाफ सज्जन शर्मा के रिश्तेदार है. पुलिस ने खुलासा किया है कि लूट की वारदात कारोबारी के दोनो स्टाफ ने ही प्लान की थी.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि योजना के तहत तीनों बदमाश, जो दोनो स्टाफ के रिश्तेदार है, को नांगल बुलाया गया. कारोबारी के कर्मियों ने अपने सिर पर बदमाशों से खुद चोटें लगवाई और कार में रखे करीब साढ़े 3 करोड़ के डायमंड जेवर बदमाशों को दे दिये. पुलिस को जब कारोबारी के स्टाफ ने कहानी बताना शुरू की तो उनके चेहरे की भंगिमाओं को देखकर उन पर शक हुआ.

पुलिस ने लूट की साजिश रचने वाले तरूण सैनी और सज्जन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तीनों बदमाश भी पुलिस हिरासत में है. सभी से आला अधिकारियों द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है.

लूटा गया माल मेरठ के शहर सर्राफा के डायमंड कारोबारी प्रियांक अग्रवाल का था. प्रियांक अग्रवाल डायमंड ब्रांड अटायर डायमंड के मालिक है.

सहारनपुर के डीआईजी अजय साहनी ने पुलिस के इस खुलासे पर उन्हें बधाई दी है. अजय साहनी के मुताबिक पुलिस की सतर्कता के चलते इस मामले का खुलासा हो सका. सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा.

Report- Liyakat Pundir

Related Articles

Back to top button