
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा दिनांक 30 सितम्बर, 2022 तक विभिन्न योजनाओं में रिक्त फ्लैटों के लिए पंजीकरण खोला गया था। पंजीकृत आवेदकों के मध्य 3 नवंबर, 2022 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रातः 11:00 बजे से लॉटरी निकाली जाएगी।
योजना के प्रभारी विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पंजीकृत अभ्यार्थी अपना नाम तथा विवरण वेबसाइट www.ldaonline.co.in पर देख लें तथा यदि किसी प्रकार की त्रुटि है तो वह अपार्टमेंट सेल, प्रथम तल, प्राधिकरण भवन, गोमती नगर में अनुभाग अधिकारी से संपर्क करके प्रार्थना पत्र देकर अपना नाम और विवरण ठीक करा सकते हैं।
इसके साथ ही आश्रय-2 तथा आश्रय-3 एवं ई०डब्ल्यू०एस भवनों के पंजीकृत अभ्यर्थियों द्वारा यदि अपना आय प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया गया है, तो वह अपार्टमेंट सेल में संपर्क करके अपना आय प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करा दें। आय प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराने की स्थिति में उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा तथा उनका नाम लॉटरी में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आवेदक की होगी।









