गोला में खिला कमल, अमन गिरी की प्रचंड जीत, सीएम योगी समेत बीजेपी के शीर्ष नेताओं नें दी बधाई

भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद खाली हुई गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को हुए मतदान के बाद चुनावी परिणाम आए. परिणाम में भाजपा को शानदार जीत मिली वहीं सपा को करारी हार का मुंह देखना पड़ा.

Desk: लखीमपुर में गोला गोकर्णनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा नें शानदार जीत दर्ज की है. अमन गिरी अपने पिता की साख बचाने में कामयाब रहें. भाजपा नें करीब 32 हजार वोटों से इस सीट पर जीत दर्ज की. वही सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को हार का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि भाजपा विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद खाली हुई गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को हुए मतदान के बाद चुनावी परिणाम आए. परिणाम में भाजपा को शानदार जीत मिली वहीं सपा को करारी हार का मुंह देखना पड़ा. हालांकि मैदान में 7 प्रत्याशी थे लेकिन लड़ाई सिर्फ बीजेपी और सपा में रही. वही कांग्रेस और बसपा ने खुद को इस लड़ाई से अलग रखा.

सीएम योगी आदित्यनाथ नें दी अमन गिरी को बधाई-

गोला गोकर्णनाथ की सीट पर अमन गिरी की जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ नें भी बधाई दी है. सीएम नें ट्वीट करते हुए लिखा कि “उ.प्र. की गोला गोकर्णनाथ विधान सभा सीट पर उप चुनाव में BJP की विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई! यह शानदार जीत डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रतीक है, आभार गोला गोकर्णनाथ वासियो!”

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी बधाई

भाजपा की हुई इस शानदार जीत से बीजेपी के बड़े से लेकर छोटे नेता गदगद हैं. पार्टी के सभी नेताओं नें अमन गिरी को बधाई दी है. प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बधाई देते हुए कहा कि “गोला गोकर्णनाथ में अभूतपूर्व जीत की भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी जी को बहुत बधाई. ये बड़ी जीत भाजपा नेतृत्व पर जनता के विश्वास की जीत है. मैं व्यक्तिगत रूप से गोला की महान जनता और विद्वत समाज का आभार प्रकट करता हूं व अभिनंदन करता हूं. “

केशव मौर्य नें भी दी बधाई-

भाजपा की जीत की पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि “गोला गोकर्णनाथ में अमन गिरि जी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के नाम/काम/विकास/सुशासन एवं पार्टी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी की कुशल रणनीति और टीम वर्क का कमल खिला है! कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन,जनता के प्रति आभार,अमन को बधाई!”

धर्मपाल सिंह नें भी दी बधाई

गोला गोकर्णनाथ की सीट पर भाजपा नें ऐतिहासित विजय प्राप्त की है. इसको लेकर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मेहनत से जीत है. विपक्ष का काम है आरोप लगाना है. चुनाव कराना आयोग का काम होता है. मुसलमान भाजपा की तरफ अट्रैक्ट हो रहा है. मुसलमानों का वोट भी भाजपा को मिल रहा है. सरकार का काम है बच्चों को बेहतर भविष्य देना है. जयंत चौधरी का आरोप बेबुनियाद है.

57.35 प्रतिशत हुआ था मतदान

लखीमपुर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में इस बार वोटिंग के प्रति लोगों का उत्साह देखने को मिला था. गोला विधानसभा में कुल 57.35 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव के दौरन आईजी लक्ष्मी सिंह लगातार निरीक्षण पर रही थी. आईजी लक्ष्मी सिंह लगातार मतदान बूथों का निरीक्षण कर रही थी. आईजी ने बताया कि सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ था.

क्या है गोला गोकर्णनाथ सीट का राजनीतिक इतिहास

आपको बता दे कि 2008 के परिसीमन के बाद गोला गोकर्णनाथ सीट अस्तित्व में आई, 2012 में इस सीट पर पहले चुनाव हुए जिसमे सपा के विनय तिवारी ने जीत दर्ज की और उस विधानसभा के चुनाव में लखनऊ की सत्ता में सपा ने पूर्ण बहुमत के साथ वापसी की और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने.

इसके बाद 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लहर में बीजेपी ने ये सीट सपा से छीन ली और बीजेपी के अरविंद सिंह ने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को 55,017 वोटों के मार्जिन से हाराया. और बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ लखनऊ की गद्दी पर कब्जा किया और योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. वहीं यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में गोला विधान सभा से बीजेपी नेता अरविंद गिरी ने सपा के विनय तिवारी को 29,294 वोट से हराया और यह सीट बीजेपी की झोली में डाल दी.

Related Articles

Back to top button