
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में 125 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटाने का आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश में आज 6031 लाउडस्पीकर हटाए गए। बता दें, पुराने लखनऊ से 433 लाउडस्पीकर हटाए गए है। वही, कई जगह लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई। सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने प्रशासन का सहयोग किया। मंदिर,मस्जिद और गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर हटाए गए।

मंदिर,मस्जिद और गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर हटाए गए। बलरामपुर में देवीपाटन मंदिर से लाउडस्पीकर उतारे गए। देवीपाटन मंदिर से 3 लाउडस्पीकर उतारे गए। बलरामपुर के सादुल्लानगर में मंदिर से लाउडस्पीकर उतारे गए।सिद्धेश्वर नाथ मंदिर से 3 लाउडस्पीकर उतारे गए। बड़ी मस्जिद अलाउद्दीनपुर में भी लाउडस्पीकर उतारे गए। शिव मंदिर में लगे 2 अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतारे गए। अहले हदीस मस्जिद से भी लाउडस्पीकर को उतारा गया।
वही, मुरादाबाद में 516 धार्मिक स्थलों की आवाज कम की गई। अधिक आवाज वाले लाउडस्पीकरों की आवाज कम हुई। मानकों से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर बज रहे थे। एक धार्मिक स्थल पर लगा लाउडस्पीकर उतारा गया। बिना अनुमति के धार्मिक स्थल पर स्पीकर लगा था।
कन्नौज में भी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए जा रहे है। 40 धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर उतरवाए गए। 400 लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई गई । एसपी के निर्देश के बाद की गई कार्रवाई।
गोरखपुर में भी पुलिस ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए है। मस्जिदों,मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर को उतारा गया। मानक के अनुसार लाउडस्पीकर बजाने की अनुमित।