लव जेहाद- कथित बलात्कार और ब्लैकमेलिंग की भेंट चढ़ गयी इस युवती की जिंदगी, पति खोया, जेल काटी, मगर इंसाफ नही मिला

मेरठ में 9 महीने पहले पत्नी की बेबफाई से तंग एक पति ने ससुराल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने ससुरालवालों की शिकायत पर बेटे की पत्नी और उसके परिजनों को जेल भेजा लेकिन जेल से बाहर आयी दलित युवती ने खुद के साथ हुए बलात्कार और लव जेहाद की कहानी बयां की है. आरोप है कि कथित लवजेहाद और बलात्कार के मामले में पुलिस ने उसे महीनों से इंसाफ नही दिया. अब इस युवती के इंसाफ का झंडा शिवसेना ने उठाया है.

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस कार्यालय पहुंची गांव की एक युवती ने अपने साथ हुए कथित बलात्कार और लव जेहाद की कहानी बयान की है. युवती ने बताया कि वह शादी के 6 साल बाद बी0फार्मा की पढ़ाई कर रही थी. एक दिन वह नोट्स लेने के लिए अपने एक सहपाठी के घर गयी तो उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया गया. उसके साथ बलात्कार किया गया और उसके अश्लील फोटो वीडियो भी बना लिये गये. इसके बाद आरोपी उसे अश्लील फोटो-वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करने लगा.

पीड़िता के मुताबिक उसे अश्लील वीडियो-फोटो के आधार पर बदनाम करने की धमकी दी जाती थी और संबध बनाने के लिए मजबूर किया जाता था. आरोपी ने किसी तरह इस मामले की जानकारी पीड़िता के पति के दे दी. पीड़िता का पति उसके पास उसके मायके में पहुंच गया और उसने उसे ही बेबफा मान लिया. इसके बाद रात में पति ने टुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर पीड़िता और उसके परिजनों को आरोपी बनाया. पीड़िता को पुलिस ने जेल भी भेजा.

करीब 3 महीने जेल में रहने के बाद पीड़िता को जमानत मिली और फिर उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की. दो बार इस संबध में वह पुलिस कप्तान से भी मिली लेकिन थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी का पक्ष लिया और कार्रवाई नही की. पीड़िता के मुताबिक उसके पास अपने साथ हुए अन्याय से जुड़े कई पुख्ता सबूत है लेकिन पुलिस कार्रवाई नही करना चाहती.

पीड़िता ने आरोप लगाये है कि आरोपी ने जेल से बाहर आने के बाद उससे शादी का प्रस्ताव रखा और धर्मान्तरण करने के लिए दबाब बनाया. पीड़िता के मुताबिक आरोपी का फोन उसके पास है जो जमीन पर गिर जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस चाहे तो आरोपी के खिलाफ फोन से सबूत जुटा सकती है.

अब शिवसेना इस मामले को लेकर आज सड़क पर उतरी और शिवसेना के प्रदेश महासचिव और वेस्ट यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तौमर के नेतृत्व में पीड़िता को इंसाफ दिलाये जाने के लिए प्रदर्शन किया. धर्मेन्द्र तौमर के अनुसार थाना पुलिस निष्पक्षता से कार्य नही कर रही है. इस मामले में जांच और कार्रवाई किये जाने की जरूरत है. पीड़िता को लव जेहाद के बहाने ठगा गया और उसकी जिंदगी बरबाद कर दी गयी.

इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है. पीड़िता को किन परिस्थितियों में जेल भेजा गया, वह भी पता किया जायेगा. अगर साक्ष्य है तो आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Related Articles

Back to top button