प्यार, शादी, धोखा और हत्या | सीनें में चाकू लगते ही पति ने कहा मारो मत मैं तलाक दे दूंगा, निर्दयी पत्नी ने प्रेमी संग मिल खत्म किया खेल

मेरठ के ब्रह्मपुरी में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जहां मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला उर्फ मोहित के साथ मिलकर...

मेरठ के ब्रह्मपुरी में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जहां मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला उर्फ मोहित के साथ मिलकर पति सौरभ कुमार राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी। पांच साल की बेटी पीहू की खातिर तलाक न देने की जिद सौरभ को भारी पड़ गई। मुस्कान ने उसे सोते हुए पकड़े रखा, जबकि साहिल ने सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। दर्द से तड़पते सौरभ ने कहा, “मुझे मत मारो, मैं तलाक दे दूंगा,” लेकिन दोनों ने कोई रहम नहीं किया और उसकी हत्या कर दी।

नशे में धुत होकर बनाई खौफनाक साजिश

हत्या से पहले मुस्कान और साहिल ने नशे की हालत में सिगरेट में ड्रग्स मिलाकर पी। वारदात के बाद शव के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया और ऊपर से सीमेंट डालकर उसे सील कर दिया। रातभर में सीमेंट पत्थर जैसा सख्त हो गया। हत्या के बाद दोनों घर में ही आराम से सो गए, जबकि मासूम पीहू दूसरे कमरे में सो रही थी।

तलाक से इनकार के बाद रची गई साजिश

सौरभ जनवरी में लंदन से लौटे थे। मुस्कान ने उन्हें अपने प्रेम संबंध की जानकारी दी और तलाक की मांग की, लेकिन सौरभ ने बेटी के भविष्य की चिंता करते हुए मना कर दिया। इसी के बाद मुस्कान और साहिल ने उसकी हत्या की योजना बनाई। उन्होंने पहले से ही कबाड़ी बाजार से प्लास्टिक का ड्रम और झंडा चौक से सीमेंट खरीदा था, जिसे घर में आटा रखने के बहाने रख दिया गया।

ड्रम के अंदर पत्थर बन चुका था शव

हत्या के बाद जब बदबू फैलने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ड्रम को ड्रिल मशीन से काटने की कोशिश की, लेकिन सीमेंट इतना सख्त हो चुका था कि वह नहीं कटा। आखिरकार, ड्रम को पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया, जहां दो मशीनों से सीमेंट को तोड़कर शव निकाला गया।

गुस्साए परिजनों ने थाने में किया हंगामा

सौरभ की हत्या की खबर मिलते ही उसके परिवार वाले ब्रह्मपुरी थाने पहुंच गए और आरोपियों को सौंपने की मांग करने लगे। उनका कहना था, “हमें बस पांच मिनट दे दो, यहीं पर इंसाफ कर लेंगे।” गुस्साई भीड़ को देखते हुए पुलिस ने मुस्कान और साहिल को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया।

“झूठी मोहब्बत ने मेरा बेटा छीन लिया”

सौरभ के पिता मुन्ना लाल और मां रेनू का रो-रोकर बुरा हाल है। रेनू ने कहा, “मोहब्बत में लोग जान देते हैं, लेकिन मुस्कान ने इसे बदनाम कर दिया। इस झूठी मोहब्बत ने मेरे बेटे की जान ले ली।”

पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button