प्रेमिका के आशिक को प्रेमी ने अपहरण कर उतारा मौत के घाट, सनसनी खेज वारदात को ऐसे दिया अंजाम…

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पढ़ने वाली छात्रा अपने पूर्व के प्रेमी से परेशान थी। आशिक कानपुर में उसके साथ कक्षा 6 से 9 वी तक पढ़ाई किया हुआ था।

वाराणसी: जनपद वाराणसी की भेलूपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने अपहरण और मर्डर केस में प्रेमी -प्रेमिका और दोस्त को गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपियों ने मिलकर प्रेमिका के आशिक का अपहरण कर हत्या कर दी। हत्या की साजिश पूरी तरफ फिल्मी है, जिसका खुलासा वाराणसी पुलिस ने किया। वाराणसी पुलिस के अनुसार आशिक की प्यार से अजीज़ आकर प्रेमिका ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलाकर इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया, जिसमे आशिक की मौत हो गई। वाराणसी के भेलूपुर थाने की पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी -प्रेमिका और उनके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वाराणसी में गुम हुआ था फर्रुखाबाद का युवक, अपहरण और हत्या की जताई गई आशंका
वाराणसी में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र जनपद फर्रुखाबाद का रहने वाला युवक देवयांश यादव 29 मई को लापता होने की सूचना वाराणसी पुलिस को उसके परिजनों ने दिया। परिजनों ने इसकी शिकायत वाराणसी के भेलूपुर थाने में किया। परिजनों के अनुसार उन्हें सूचना मिली की जिस होटल में देवांश यादव रुका हुआ था वहां वह लौटकर नहीं आया। होटल संचालकों के द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई। वहीं इस पूरे मामले की वाराणसी पुलिस जांच कर ही रही थी कि कुछ दिन बाद परिजनों ने भेलूपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को देवांश यादव के अपहरण और हत्या होने की आशंका पर प्रेमिका सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया।

आशिक देवांश के साथ लिव इन रिलेशन में रह चुकी थी प्रेमिका अनुष्का
इस पूरी घटना को लेकर जांच में जुटी भेलूपुर थाने की पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस घटना का खुलासा करते हुए काशी ज़ोन के डीसीपी आर. एस.गौतम ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पढ़ने वाली अनुष्का तिवारी नामक छात्रा अपने पूर्व के प्रेमी से परेशान थी। अनुष्का कानपुर की रहने वाली थी और उसका आशिक देवांश यादव कानपुर में उसके साथ कक्षा 6 से 9 वी तक पढ़ाई किया हुआ था।

ऐसे में अनुष्का और देवांश पहले लिव इन रिलेशन में रहते थे, लेकिन जब अनुष्का का एडमिशन बीएचयू में हुआ तो दोनो की दूरियां बढ़ गई। अनुष्का अब देवांश का साथ छोड़ मिर्जापुर के राहुल सेठ से प्रेम करने लगी। ब्रेकअप के बाद भी देवांश यादव लगातार अनुष्का पर मिलने का दबाव बना रहा था और उसे परेशान कर रहा था। देवांश से परेशान होकर अनुष्का अपने प्रेमी राहुल सेठ और उसके दोस्त सादाब के साथ मिलकर रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

आशिक को मिलने के लिए बुलाकर युवती ने किया अपहरण
अपने आशिक देव्यांश को रास्ते से हटाने के प्लानिग के अनुसार अनुष्का तिवारी ने व्हाट्सएप कॉल कर देवांश को वाराणसी बुलाया। वाराणसी में देवांश अस्सी घाट के समीप होटल में ठहरा था। ऐसे में अनुष्का ने अपने आशिक को देर शाम मिलने को बुलाया और चार पहिए वाहन से घूमने की बात कही। चार पहिया वाहन कोई और नही बल्कि अनुष्का के प्रेमी का दोस्त सदाब चला रहा था। इस दौरान नींद की दवा को कोल्डड्रिंक में मिलाकर अनुष्का ने अपने आशिक देवांश को दिया और उसे पीते ही देवांश यादव बेहोश हो गया। अनुष्का के गाड़ी के पीछे स्कूटी से राहुल सेठ भी पीछे लगा रहा।

सड़क किनारे रखे गिट्टी और पेचकस से किया आशिक की हत्या…
वही जब सभी वाराणसी से चंदौली जिले के सिंधी ताल पुलिया के पास पहुंचे थे, कि बेहोश हुए आशिक देवांश यादव को होश आने लगा। जिससे सभी घबरा गए की कही वह पकड़े न जाए। ऐसे में सदाब और राहुल सेठ ने सड़क किनारे कंस्ट्रक्शन के लिए रखे बड़ी -बड़ी गिट्टियों पर देवांश को पटकने लगे। वही राहुल सेठ में अपनी प्रेमिका के आशिक के सीने उतर पेट में पेचकस से वार कर अंधेरे में फायरिंग कर फरार होगे। कुछ घंटों के बाद देवांश की मौत की पुष्टि के लिए सभी एक बार फिर घटना स्थल पर पहुंचे और जब उन्होंने देवांश को मृत अवस्था में पाया तो वहां से वाराणसी लौट आए। वही पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपियों ने मृतक देवांश यादव के मोबाइल को बिहार की तरफ जा रहे ट्रक पर फेक दिया।

रिपोर्ट : नीरज जायसवाल

Related Articles

Back to top button