LSG VS SRH: लखनऊ और हैदराबाद के मुकाबले में कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, क्या है पिच का मिजाज़ देखिये ये रिपोर्ट

LSG VS SRH: आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।

LSG VS SRH: आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। लखनऊ इस सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है। वहीं, हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और 8वें पायदान पर है। ऐसे में लखनऊ के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा होगा, क्योंकि जीत से ही प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रहेंगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें लखनऊ ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि हैदराबाद को सिर्फ 1 बार सफलता मिली है। इकाना स्टेडियम में दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हुई थीं, जहां लखनऊ को जीत मिली थी।

पिच रिपोर्ट

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर पारंपरिक तौर पर गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। हालांकि, इस सीजन कुछ मुकाबले हाई स्कोरिंग भी रहे हैं। लखनऊ और हैदराबाद का आज का मुकाबला भी रनों से भरपूर हो सकता है। पिछली बार इसी मैदान पर लखनऊ ने दिल्ली को 159 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से हासिल कर लिया था। ऐसे में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की परीक्षा होने वाली है।

Related Articles

Back to top button