एलयू हॉस्टल का छात्र मिला कोरोना संक्रमित, विश्वविद्यालय ने हॉस्टल खाली करने के दिए निर्देश

उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। वहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी कैंपस में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। और हबीबुल्लाह हॉस्टल का एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला है। जबकि हॉस्टल मे रहने वाले कई अन्य छात्रों में सर्दी जुकाम के लक्षण मिले है।

उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। वहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी कैंपस में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। और हबीबुल्लाह हॉस्टल का एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला है। जबकि हॉस्टल मे रहने वाले कई अन्य छात्रों में सर्दी जुकाम के लक्षण मिले है।

छात्र के संक्रमित निकले के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में हड़कंप मच गया। और छात्रों ने लविवि से ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग की है। बता दे जो छात्र संक्रमित मिला है वह बीकॉम तृतीय सेमेस्टर का छात्र था और उसे सर्दी-जुकाम व बुखार की शिकायत की थी।

इसके बाद लविवि प्रशासन ने पहले सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को हॉस्टल छोड़कर घर जाने के निर्देश दिए है। वहीं यूनिवर्सिटी कुल सचिव डॉ विनोद सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि परीक्षा स्थगित करने के सम्बन्ध में शासन को पत्र लिखकर निर्देश मांगा गया है।

Related Articles

Back to top button